सेंट्रल नोएडा में बंधक बनाकर बदमाशों ने डाली डकैती
नगदी और ज्वेलरी लेकर हुई फरार
सेंट्रल नोएडा में बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर घर से नगदी और ज्वेलरी लूट ली। सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इस घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है।
ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव कॉलोनी में पुस्ता के पास बने एक मकान में देर शाम बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इस मकान में ग्राउंड फ्लोर पर एक किराएदार रहता है, जबकि ऊपर के फ्लोर पर खुद मकान मालिक रहता है ।आज मकान मालिक कहीं बाहर गए हुए थे तभी देर शाम आधा दर्जन बदमाश आए और उन्होंने हथियार के बल पर किराएदार को बंधक बना लिया और उसके बाद ऊपर के कमरे में जाकर ताला तोड़ने के बाद नगदी और ज्वेलरी लूट ली और बाद में किराएदार की गुल्लक लेकर मौके से फरार हो गए।
डकैती की सूचना मिलते ही सेंट्रल नोएडा के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, साथी कुछ देर बाद ज्वाइंट सीपी भी मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा भी मौके का मुआना किया गया। तत्काल प्रभाव से इस घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया ।पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाश देखे गए।