भारत बंद के दौरान कासगंज में भाजपा नेता की गाड़ी पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़ की कोशिश
भारत बंद के दौरान कासगंज में माहौल खराब करने की कोशिश की गई। आज पूरे भारत मे एससी एसटी समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर भारत बन्द का निर्णय लिया था। इसी के चलते आज जिला कलेक्ट्रेट पर भीम आर्मी और बसपा व समाजवादी पार्टी के लोगों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इसी के चलते भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन जिला कलेक्ट्रेट पर देखने को मिला। तभी मौके पर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की गाड़ी को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और डंडों से गाड़ी को तोड़फोड़ करने की कोशिश शुरू कर दी।
दरअसल यूपी के कासगंज में भारत बंद के दौरान भीम आर्मी और बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता की गाड़ी में तोड़फोड़ की कोशिश की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भाजपा नेता की गाड़ी को बचाया। यदि भाजपा नेता की गाड़ी की तोड़फोड़ हो जाती या भाजपा नेता के साथ कोई अनहोनी हो जाती तो कासगंज में निश्चित तौर पर माहौल बिगड़ सकता था। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते कासगंज में माहौल खराब होने से बचा।