इन्डियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक में मुद्दों पर हुई चर्चा
Desk NewsAugust 26, 20240
इन्डियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर कमेटी रविवार को एल्डिको टावर दो गोमतीनगर लखनऊ में आदरणीय पियूष कान्त मिश्र की अध्यक्षता संदर्भित बैठक में मेरे द्वारा आई वाई ए यूपी स्टेट चैप्टर कमेटी का ( वर्ष 2023 - 2024) वार्षिक लेखा जोखा तथा वित्तीय स्थिति प्रस्तुत की गई। सचिव अमर सिंह भदोरिया ने बताया कि आई वाई ए के वर्तमान में सामान्य सदस्य 252, योग प्रशिक्षित सदस्य 319, आजीवन सदस्य 39, अनुषंगी केन्द्र 13 तथा संस्थाई सदस्य 2 हैं। बैठक में यूपी स्टेट चैप्टर कमेटी की सदस्यता बढ़ाने हेतु सभी से सार्थक प्रयास करने, सभी जोनों में त्रैमासिक अन्तराल पर बैठकें आयोजित करने तथा पदाधिकारियों एवं सदस्यों हेतु केंद्रीय कार्यालय द्वारा हस्ताक्षरित पहचान पत्र प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। संदर्भित बैठक में आदरणीय अमित गर्ग जी द्वारा दिसम्बर 2024 तक मोरादाबाद तथा आदरणीय सजल कुमार रैन्डर द्वारा मार्च 2025 तक चित्रकूट में बैठक आयोजित करने का संकल्प लिया गया और 8 सहभागियों द्वारा आई वाई ए का आजीवन सदस्य बनने का संकल्प लिया गया जिसका समस्त सहभागियों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। अंत में आदरणीय पियूष कान्त मिश्र जी द्वारा समस्त सहभागियों से आई वाई ए के प्रचार तथा प्रसार हेतु चरणबद्ध एवं समयबद्ध प्रयास करने का आह्वाहन किया गया। संयुक्त सचिव डॉ नवीन सिंह ने बताया कि इन्डियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर कमेटी की रविवार को एल्डिको टावर 2 गोमतीनगर लखनऊ में आदरणीय पियूष कान्त मिश्र जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वश्री पीयूष कांत मिश्र, अमित गर्ग, डा• प्रकाश नारायण अवस्थी, डा• सुरेश कुमार दुबे, अखिलेश कुमार पाण्डेय, सजल कुमार रैन्डर, डा• राजेश कुमार द्विवेदी, डा• नवीन सिंह, डा• संजीव पांडेय, नौभार सिंह, महेंद्र सिंह, ललित मोहन पंत, डा• अरविन्द शुक्ला, लक्ष्मण दास पुरवार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, डैनियल कुमार सिंह तथा श्रीमती रेनू पाठक, शशि दुबे, डा• शिल्पी, क्षमा त्रिपाठी, ममता श्रीवास्तव एवं सोनी सिंह द्वारा सहभागिता की गई।