लखनऊ के सदर बाज़ार की सब्जीमंडी में 04 अगस्त 2024 की रात्रि दुकानों में आग लगने के कारण दुकानदारों का आर्थिक नुक़सान हो गया था। 06 अगस्त 2024 को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़ित व्यापारियों से भेंट की थी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में अग्निकांड से पीड़ित शाहनवाज़ हुसैन, अफजाल अहमद, अब्दुल वहाब, अशफ़ाक अली, वहाब अली को सदस्य विधान परिषद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने आर्थिक मदद दी। समाजवादी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि गरीब दुकानदारों की आर्थिक मदद सरकार द्वारा भी की जाये। कार्यक्रम में समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद सरन भी शामिल रहे।
इस अवसर पर पवन मनोचा प्रमुख व्यापारी नेता, सोनू कन्नौजिया पूर्व विधायक प्रत्याशी मलिहाबाद, फ़ख़रुल हसन चाँद प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, नवीन धवन बंटी पूर्व नगर उपाध्यक्ष, इरशाद हुसैन बस्शू, रूबल सिंह व्यापार मंडल महामंत्री तथा आदर्श सिंह भी मौजूद थे।