अम्बेडकर नगर एक दिवसीय दौरे पर आए सीएम
5100 छात्र -छात्राओ को टेबलेट का वितरण
46 कंपनी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन
211 करोड़ उद्यमियों को ऋण का वितरण
अम्बेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।देव इंद्रावती महाविद्यालय के प्रांगण में बने हेलीपेड पर उनके हेलीकाप्टर कि लैंडिंग हुई।हेलीपैड से सीधे कार द्वारा सीएम रोजगार मेले का शुभारंभ करने पहुंचे।आपको बता दे कि वृहद रोजगार मेले और ऋण वितरण का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया।इस दौरान मेले में 46 कंपनी द्वारा स्टाल लगा कर युवाओ को रोजगार देने का काम किया जा रहा है।विभिन्न योजनाओं में चयनित उद्यमियों को 211 करोड़ ऋण वितरण का काम भी किया गया।रोजगार मेले में आए छात्राओं से रोजगार को लेकर के न्यूज़ सवाददाता ने बातचीत भी किया।