अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इस्लाम पढ़ाए जाने पर घमासान,
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) एक बार फिर विवादों में आया,
एएमयू में इस्लाम पढ़ाए जाने के खिलाफ विरोध हुआ शुरू,
भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने इस पर जताई आपत्ति,
एमएलसी ने इस संबध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र,
मानवेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र में लिखा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा बीए का चार वर्षीय कोर्स, जो कि पिछले वर्ष से शुरू हुआ है, जिसमें कि बीएम प्रथम वर्ष के दोनों सेमेंस्टर में 'हिस्ट्री ऑफ इस्लाम : प्री- इस्लामिक अरेबिया से खलीफा' (661 एडी) और बीए द्वितीय सेमेस्टर में 'हिस्ट्री ऑफ इस्लाम : उमैयाद का इतिहास (661एडी) से अब्बासीद के इतिहास' (833 एडी) को एक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाए जाने का फैसला हुआ है। इसके द्वारा भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की महत्वाकांक्षी योजना को भी धक्का लगेगा, क्योंकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय केंद्र सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालय है।