Type Here to Get Search Results !

गणित के शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ पूरा

 204 शिक्षकों का तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण संपन्न

किट का सही प्रयोग ही प्रशिक्षण की सार्थकता- संजय शुक्ल





 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में बुधवार को प्रथम बैच के 204 शिक्षकों का तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण सही मायने में तभी सार्थक है जब गणित किट का सही प्रयोग कक्षाओं में किया जाय। इसलिए हमें पूर्ण विश्वास है कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में आप सबने गणित किट के उपयोग के बारे में जो सीखा है उसे अपनी कक्षाओं तक पहुंचाकर प्रशिक्षण के उद्देश्य को पूरा करेंगे। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन खान ने कहा कि प्रशिक्षकों द्वारा गणित किट के संबंध में जो सिखाया गया है वह बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इसे अपने-अपने विद्यालयों मे उतारकर बुनियादी शिक्षा को और मजबूत करें। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन संदर्भदाता हरेंद्र यादव, बालमुकुंद और अनूप सिंह ने ज्यामिति आकृतियों की पहचान एवं निर्माण, क्षेत्रमिति की अवधारणा, तार्किक चिंतन, गतिविधियां, समेकन आदि के बारे विस्तृत जानकारी दिया।
   इस अवसर पर डॉ गोविन्द प्रसाद, शशिदर्शन त्रिपाठी, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, वन्दना चौधरी, रविनाथ त्रिपाठी, इमरान खान, कल्याण पाण्डेय, कुलदीप चौधरी, अमनसेन, विवेक कान्त पाण्डेय, कुलदीप सिंह, रत्नेश कुमार गुप्ता, पीयूष मिश्र, लवकुश त्रिपाठी, गोपाल दूबे, सचिन पाण्डेय, मधुसूदन तिवारी, अरुण दूबे, शिव कुमार त्रिपाठी, धनंजय दूबे, रजनीश शर्मा, विवेक कुमार, मेराज अहमद, विजय चौधरी, निशांत मिश्र, मो. सलाम, संजय, लाल महेश मौर्या, शशिकांत, अंशू शुक्ला, ममता गुप्ता, अज्ञाराम वर्मा, मधु वर्मा, राजेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad