Type Here to Get Search Results !

विधायक ने बाढ़ पीड़ितों में बांटा राशन सामग्री

 विधायक ने बाढ़ पीड़ितों में किया राहत सामग्री का वितरण

बाढ़ प्रभावित परिवारों की होगी पूरी मदद-अजय सिंह




 हरैया विधायक अजय सिंह ने सोमवार को विक्रमजोत विकासखण्ड के माझा किता अव्वल गांव के बाढ़ से प्रभावित 650 परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की। तहसील प्रशासन के साथ बाढ़ पीड़ितों में लाई, आलू, आटा, तेल, माचिस, चावल, चना, पानी रखने का डिब्बा सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी सामानों का वितरण किया।
 विधायक ने ग्रामीणों से मुखातिब होकर नुकसान की जानकारी लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि इस घड़ी में हमारी सरकार उनके साथ है तथा सभी की हर संभव मदद की जाएगी। कहा कि हमारी सरकार ने प्रयास किया है कि सभी तक राहत सामग्री समय से पहुंचे। इसमें शासन प्रशासन के लोग लगे हुए हैं। हम लोग बाढ़ पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रहे हैं।
  इस अवसर पर एसडीएम हरैया विनोद पाण्डेय, नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह, अखिलेश सिंह, हर्ष सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह, रामफूल निषाद, मगन निषाद, देवी यादव, सोहनलाल निषाद, भरत सिंह, रंजन सिंह, निर्मल सिंह, लवकुश वर्मा, दुर्गेश सिंह, रामपाल यादव, राजस्व निरीक्षक अजय तिवारी, दिनेश मिश्र लेखपाल संतोष उपाध्याय, मोहम्मद गुलजार, शशिधर मिश्र, अवधेश श्रीवास्तव, पंकज सहित बड़ी संख्या में बाढ़ प्रभावित लोग और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad