कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना का ए.पी.ण्न. पी.जी. कालेज के छात्र छात्राओं ने विरोध दर्ज कराया। छात्र नेता प्रशांत पाण्डेय एवं शिवेन्द्र सिंह सूर्यवंशी के नेतृत्व में कालेज परिसर में इकट्ठा हुये छात्र छात्राओं ने अपनी भुजाओं पर काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया।
घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये इसकी निंदा की और दोषियों के लिये सख्त से सख्त सजा की मांग की। छात्र नेता प्रशांत पाण्डेय एवं अर्पित पाठक ने संयुक्त बयान में कहा कि देशभर में हो रही दुष्कर्म की घटनायें मानवता पर कलंक है। समाज को जागरूक होना होगा और दुष्कर्म से जुड़े मामलों में अदालतों को त्वरित फैसले देने होंगे, जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लगे। कार्यक्रम में आदित्य सिंह, पवन गुप्ता, अर्पित पाठक, उमाशंकर त्रिपाठी सहित अनेक छात्र छात्रायें मौजूद रहीं।