अयोध्या में एक बार फिर से बुलडोजर की कार्यवाही हुई।बाबा बाजार थाना क्षेत्र जे बाबूपुरवा मजरे रेछ गांव में एक मकान पर बुल्डोजर गरजा।बुल्डोजर की ये कार्यवाही न्यायालय के आदेश पर की गई।इस दौरान सीओ रुदौली आशीष निगम के अलावा तीन थानों की पुलिस बल मौजूद रही।
आपको बता दे कि बाबूपुरवा रेछ गांव के रहने वाले जानकी प्रसाद कुछ वर्ष पूर्व अपने परिवार समेत ननिहाल में रहने चले गए।खाली पड़ी जमीन पर पड़ोस के रहने वाले जगजीवन प्रसाद आदि ने कब्जा कर छप्परनुमा मकान व बाउंड्रीवाल करा लिया।जिसको लेकर जानकी प्रसाद ने बाराबंकी दीवानी में मुकदमा दायर किया था।मुकदमे की सुनवाई करते हुए न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन बाराबंकी कोर्ट नंबर 14 ने जानकी प्रसाद के पक्ष में फैसला सुना दिया।जिसके बाद कोर्ट द्वारा अवैध कब्जा करने वालो को जमीन खाली करने का नोटिश दिया।लेकिन कब्जादारो ने जमीन नही छोड़ी।जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस बल की मौजूदगी में शुरू हुई बुलडोजर कार्यवाही।सीओ आशीष निगम ने बताया न्यायालय के आदेश पर ये बुल्डोजर की कार्यवाही की गई।उक्त भूमि पर अवैध निर्माण को ढहाया गया और न्यायालय के आदेश पर जानकी प्रसाद को काबिज करा दिया गया है।
