नगर पंचायत बनकटी बस्ती, में आज दिनाक 12 अगस्त 2024 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वच्छ सारथी क्लब सदस्यों और विद्यालयो के बच्चों द्वारा स्वच्छता पर जागरूकता व संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पंचायत बनकटी की स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर श्रीमती अरुणा सिंह पाल द्वारा उत्कृष्ट योगदान करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रिंसिपल,टीचर को भी स्वच्छ सारथी क्लब प्रिंटिंग मग और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला,अध्यक्ष प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अरविंद पाल जी,मंडल अध्यक्ष श्री विवेकानंद शुक्ल,अतुल पाल ,आशीष श्रीवास्तव,प्रवेश कुमार दूबे, भगवानदीन, विनय विनय दूबे, मो0 सफीक एवम सी0डी0ए0 अकादमी के शिक्षक गण आदि लोग मौजूद रहे।