.मां बेटा बहू और बहन गैंग मिल कर गै़ग चलाते हैं सभी, 4 गिरफ्तार....फार्च्यूनर कार में बैठ कर फरार होजाता था गैंग
संभल पुलिस ने महिलाओं से जेबर लूटने वाले गैंग का खुलासा कर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है लूट के दौरान गैंग फार्च्यूनर का इस्तेमाल करता था पुलिस ने लुटेरों से 100 ग्राम लूटे गए जेबर और कार बरामद की है।
18 अगस्त को गुन्नौर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा में बैठी महिला के गले से सोने की चैन लूट कर फरार होने के बाद गैंग पुलिस के रडार पर आया है।
गैंग की महिला सदस्य चैन लूट कर पीछे आ रही फार्च्यूनर कार में बैठ कर फरार हो गई थीं।लूट की सूचना के बाद पुलिस एक्टिव।
हुई cctv फुटेज खंगाले गए.इधर किसी और को शिकार बनाने को गैंग फार्च्यूनर कार लेकर फिर हाईवे पर आया जहां लूट से पीड़ित महिला ने चैन स्नेचर महिलाओं को पहचान लिया पुलिस ने सभी को दबोच लिया.
लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई चैन के अलावा करीब सौ ग्राम सोने के जेबर एवं फार्च्यूनर कार बरामद की है।
पुलिस के अनुसार मां बेटा बहू और बहन गैंग मिल कर गै़ग चलाते हैं सभी बिजनौर जनपद के हैं।