कर्ज में डूबे किसान परिवार ने पीया जहर, 3 की मौत…
कर्ज में डूबे किसान परिवार ने सूदखोरों से त्रस्त होकर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया।
इससे किसान दयाशंकर, विधवा भाभी पूजा और 13 महीने की मासूम भतीजी शिवि की मौत हो गई,
किसान पर था गांव के ही लोगों का तीन लाख रुपये का कर्ज।
सूदखोर लगातार किसान परिवार को पैसा लौटाने का बना रहे थे दबाव,
सूदखोरों से त्रस्त होकर किसान परिवार ने पीया जहर
मृतक की मां सरोज देवी का आरोप “पड़ोस में रहने वाले सूदखोरों से तंग आकर बेटे ने उठाया कठोर कदम।”
“एक साल पहले बेटे ने एक बीघा खेत बेचकर कर्ज चुकाया था, फिर भी इनका पैसा कम नहीं हुआ।”
एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने कहा “दयाशंकर की मां की एप्लीकेशन के आधार पर गांव के ही 3 अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है, इसने से एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया है,”
सैफई थाना क्षेत्र अंतर्गत भदेई गांव की घटना