आरपीएफ के 2 जवानों की हत्या का मामला।
पुलिस ने 4 शराब तस्करो को किया गिरफ्तार।
पकड़े गये बदमाशों मे से 1 ने भागने की कोशिश की।
भाग रहे बदमाश ने पिस्टल छीन कर पुलिस टीम पर की फायरिंग।
पुलिस की जवाबी फायरिंग से 1 बदमाश घायल।
गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव का मामला।
20 अगस्त को रेलवे ट्रैक पर मिले थे आरपीएफ जवानों के शव।
बाड़मेर गुवाहटी एक्सप्रेस से मोकामा जा रहे थे आरपीएफ जवान।
ट्रेन मे मौजूद शराब तस्करो को पकड़वाने की कोशिश मे हुयी थी हत्या।
तस्करो ने आरपीएफ जवानों की मारपीट कर कर दी थी हत्या।
हत्या के बाद ट्रेन से फेक दिया था शव।
गाजीपुर में जहां आरपीएफ के 2 जवानों की हत्या के मामले मे पुलिस ने 4 शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है।पकड़े गये बदमाशों मे से 1 ने बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की।भाग रहे बदमाश ने पिस्टल छीन कर पुलिस टीम पर फायरिंग की।पुलिस की जवाबी फायरिंग से 1 बदमाश घायल हो गया।मामला गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव का है।जहां 20 अगस्त को रेलवे ट्रैक पर आरपीएफ जवानों के शव मिले थे।मृतक आरपीएफ जवान बाड़मेर गुवाहटी एक्सप्रेस से मोकामा जा रहे थे।इसी दौरान ट्रेन मे मौजूद शराब तस्करो को पकड़वाने की कोशिश मे तस्करो ने आरपीएफ जवानों की मारपीट कर हत्या कर दी थी।हत्या के बाद ट्रेन से दोनो जवानो के शव फेक दिये थे।