यूपी: बुलंदशहर की MP/MLA कोर्ट ने सपा के पूर्व विधायक बंशी पहाड़िया को 03 साल 11 महीने की सज़ा और 50 हज़ार रुपए का लगाया जुर्माना। भेजा जेल
आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर वर्ष 2022 में खुर्जा कोतवाली में दर्ज हुआ था मामला।
2022 विधानसभा चुनाव में सपा रालोद गठबंधन से खुर्जा प्रत्याशी थे बंशी सिंह पहाड़िया।
प्रत्याशी बंशी सिंह पहाड़िया समेत 450 अज्ञात व्यक्तियों पर दर्ज हुई थी एफआईआर।
अनूपशहर की एमपी /एमएलए विशेष कोर्ट ने दोष सिद्ध होने पर सुनाई सजा।
न्यायिक हिरासत में बंशी पहाड़िया को भेजा गया जेल।