7 वर्षीय मासूम का यौन शोषण करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार,
गुरु शिष्य के बीच का रिश्ता एक बार फिर कलंकित हुआ जब रामपुर में एक ट्यूशन पढाने वाले शिक्षक ने 7 वर्षीय मासूम बालिका को अकेले में पा कर निर्वस्त्र कर उसका यौन शोषण किया,बच्ची के चिल्लाने पर घर वाले कमरे में आए तो सारी घटना देखी,पीड़ा से रो रही मासूम बच्ची ने अपने परिजनों को बताया की शिक्षक अक्सर उसके साथ यौन शोषण करता रहा है लेकिन धमकता था कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसको जान से मार देगा।
इस बाबत परिजनों द्वारा तहरीर देने पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 64, 351(2), 351(3) तथा पोसको एक्ट की धारा 5m व धारा 6 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है, आरोपी टीचर सैयद वासिक़ अली को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि इस संबंध में थाना गंज पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर किया गया है और पंजीकृत करने के साथ-साथ नियमनुसार वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस संबंध में विवेचना प्रचलित है और परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर और जो उनके बयान है उसी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है साथ ही साथ निष्पक्ष रूप से विधिक कार्रवाई की जाएगी और नियम अनुसार बच्ची का चिकित्सा परीक्षण कराया जा चुका है।