Type Here to Get Search Results !

बंद कमरे में हेडमास्टर ने किया बैडटच,जमकर हुई धुलाई

 बंद कमरे में मासूम बच्ची के साथ हेड मास्टर ने किया बैडटच परिजनों ने टीचर को पीटा, टीचर पर FIR दर्ज



मेरठ के मवाना कंपोजिट विद्यालय में हेडमास्टर जमाल कामिल पर कक्षा चार की मासूम छात्रा ने गंदी हरकत करने का घिनौना आरोप लगाया है । मासूम छात्रा के बैड टच की जानकारी मिलते ही परिजन गुस्से में आ गए और उन्होंने स्कूल पहुंचकर हेडमास्टर जमाल की पिटाई कर दी और पुलिस में लिखित शिकायत करके FIR दर्ज कराई है । उधर पुलिस ने भी परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि मासूम बच्ची के परिजनों का कहना है कि रोजाना की तरह हमारी बेटी आज भी पढ़ाई करने स्कूल गई थी लेकिन हेड मास्टर ने बच्ची को नाखून काटने के बहाने से अलग कमरे में बुलाया और उसके साथ गंदी हरकत करने लगा मासूम बच्ची को जब हरकत समझ आई तो वह चिल्लाती हुई वहां से भाग आई और अपने घर पर हेड मास्टर जमाल कामिल की घिनौनी करतू उसके बारे में बता दिया जिसके बाद परिजनों ने हेड मास्टर की पिटाई कर दी ।

उधर , जब हेड मास्टर की घिनौनी करतूत के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरो को जानकारी हुई तो उन्होंने भी विभाग यह कार्रवाई शुरू कर दी है । अब हेड मास्टर पर कानूनी शिकंजा लगातार कस रहा है । 

उधर, एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि मवाना के सरकारी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा के साथ हेडमास्टर ने गंदी हरकत की है।  इस संदर्भ में बच्ची के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad