पासपोर्ट के लिए हेराफेरी करने वाले पूर्व मंत्री के बेटे पर एफआईआर दर्ज , दरोगा और सिपाही सस्पेंड।
मेरठ की मेडिकल थाना पुलिस से साठगांठ करके पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा ने पासपोर्ट के कागजात में हेराफेरी करके उसका नवीनीकरण करा लिया । जिसके बाद पूर्व मंत्री के बेटे फिरोज के खिलाफ मेडिकल थाने में धोखाधडी की FIR दर्ज कराई गई है। पासपोर्ट की संस्तुति करने वाले दरोगा और मुंशी को एसएसपी ने सस्पेंड कर मामला रफा दफा कर दिया है । हालाकि पुलिस ने पासपोर्ट निरस्त करने के लिए पासपोर्ट अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है।
दरअसल, बीती चार अगस्त को फिरोज उर्फ भूरा को दुबई जाते समय दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था। फिरोज पर कई मुकदमे होने के कारण उसका लुकआउट नोटिस जारी गया था। इसके बावजूद वह दुबई जा रहा था। पांच अगस्त को खरखौदा पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंची और फिरोज उर्फ भूरा को हिरासत में लेकर थाने आ गई। बाद में कोर्ट की अनुमति के बिना देश से बाहर न जाने की बात लिखवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को पूर्व मंत्री के पूरे परिवार के पासपोर्ट की जांच सौंपी थी।