पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या
मथुरा के थाना शेरगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव पैगाम में आज पुरानी रंजिश को लेकर गांव में हो रही पंचायत के बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में 2022 में ग्राम प्रधान रामवीर की कोकिलावन में परिक्रमा देते वक्त हत्या कर दी गई थी जिस मुकदमे में अमोल पुत्र रंजीत मुख्य आरोपी था और अब जेल से आकर गांव में आराम से घूम रहा था उसी रंजिश की वजह से और अपने पिता का बदला लेने की नीयत से आज गांव में एक झगड़े को लेकर हो रही पंचायत के बीच बैठे अमोल को स्वर्गीय रामवीर प्रधान के बेटे कृष्णा ने भरी पंचायत के बीच अपने पिता के हत्यारे को गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई मृतक अमोल के परिजनों ने इस घटना को होने के बाद छाता के नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया जिस जाम को खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे एसएसपी मथुरा ने मृतक के परिजनों से बात कर जाम खुलवाने का आग्रह किया लेकिन खबर लिखने तक जाम नहीं खुल पाया और मृतक के परिजन अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहे थे।
वही इस संबंध में घटना की जानकारी देते हुए एसपी सैलरी पानी ने बताया कि थाना शेरगढ़ क्षेत्र गांव पैगो में अमूल नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है दोपहर को गांव में पंचायत की जा रही थी किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और अमूल को पिस्तौल से गोली मार दी बताया जा रहा है कि यह घटना पुरानी रंजीत चलते की गई है अमूल पहले से हत्या के आरोप में जेल काट के आया था जिस पर नाम जज मुकदमा पंजीकृत था फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है परिजनों को यह भी कहना है कि झूठा मुकदमा लगाने के लिए आरोपी पक्ष में क्रॉस फायरिंग की है जिसे उन्होंने कंधे पर चोट बनाई है पुलिस इस मामले को लेकर भी गंभीर है और पूरी जनता से जांच करेगी फिलहाल उनके द्वारा सभी अधिकारियों ने करना स्थल का जायजा लिया और वहीं एसपी का कहना है कि मेरे द्वारा भी घटनास्थल पर जाकर लिया गया है जो भी दोषी होगा उसको बक्सा नहीं जाएगा।