: जल निगम के एक्सईएन की पीट-पीट कर हत्या, एसपी ने गठित की खुलासे के लिए चार टीम।
जल निगम के अधिशासी अभियंता ग्रामीण संतोष कुमार की पीट-पीटकर उनके किराए की मकान में हत्या कर दी गई। हत्यारोपी घटना को अंजाम देते हुए हो गए। दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने विभागीय लोगों की हत्याकांड में शामिल होने का इशारा करते हुए चार पुलिस की टीम खुलासे के लिए गठित कर दी है।
दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद से मौके पर सनसनी फैल गई है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मामले में पैसे के लेनदेन की बात प्रथम दृष्टया का सामने आ रही है। क्षेत्राधिकार नगर शिवम मिश्रा और नगर कोतवाल एके द्विवेदी भी पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई शुरू कर रहे हैं। मृतक अधिशासी अभियंता संतोष कुमार प्रयागराज के बताए जा रहे हैं। मृतक के परिजनों को पुलिस की तरफ से बुलाया गया है। कमरे में ही पीट-पीट कर हत्या किए जाने का प्रकरण उजागर होने से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। हत्याकांड के बाद प्रशासनिक अधिकारी और विभागीय आल्हा अधिकारियों में तमाम तरह की चर्चाएं सुनी जा रही हैं। विभाग में कई तरह के विवाद आने की बात अधिशासी अभियंता ग्रामीण संतोष कुमार के साथ होने की बात कही जा रही है।