उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को 15 अगस्त के दिन ग्रामीणों ने हिंडन नदी पर पुल की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए पानी में उतरकर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।
दरसअल आपको बता दे कि चरथावल ब्लॉक क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर गांव के ग्रामीण पिछले लंबे समय से हिंडन नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खेतो में जाने के लिए नदी के बीच से पानी में होकर जाना पड़ता है जिससे बड़ी समस्या का सामना यहाँ के लोगो को करना पड़ता है। जिसके चलते कई बार यहां के ग्रामीण इस पुल की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद भी इस पुल का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है।
जिससे नाराज होकर आज भारतीय किसान यूनियन के चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में सिकंदरपुर गांव के ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर नदी के पानी में उतरकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।
इसके बारे में जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि हम लोग यहां सिकंदरपुर में है और यह हिंडन नदी है, 1 साल पहले हम लोगों ने यहां इस पुल के निर्माण को लेकर आंदोलन किया था तब तो पुलिस ने बड़े हैवी उपाय फेंक दिए लेकिन अभी तक इन पॉल को उन्होंने नदी में डालकर इन्होंने नए पुल का निर्माण नहीं किया, यहां के किसान परेशान है इनके चक दूसरी ओर है यह अपने पशुओं का चारा लेने जाते हैं जिसमें हमारी महिलाएं और हमारे परिवार की बहने हैं जिन्हे नदी से निकाल कर जाना पड़ता है, प्रशासन एक रूम में पड़ा हुआ है उनकी तरफ से कोई समाधान नहीं है तो हमने अब यहां झंडा फहराया है और झंडा फहराकर एक निर्णय पूरे गांव ने लिया है कि जब तक हमारे पुल का निर्माण नहीं होगा तब तक हम लोग हिंडन नदी से बाहर नहीं निकलेंगे और अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे, देखिए प्रशासन ढींगा मस्ती में है और अब हम करो या मरो की स्थिति में है और हम लोगों की यहां से लाश तो निकल सकती है लेकिन हम लोग नदी छोड़कर नहीं जाएंगे यहां जब तक प्रशासन इस पुल का निर्माण नहीं करेगा तब तक हम लोग यही रहेंगे।