इटावा में स्पोर्ट्स कॉलेज में रैगिंग, सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा
पीटने वाले जूनियर छात्रों ने लगाए आरोप।
पूरा मामला इटावा के सैफई मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज का है।
वायरल वीडियो में रोते हुए बच्चे ने अपनी आप बीती सुनाई,
पूरी घटना 28 जुलाई की रात 11:00 बजे की बताई जा रही है।
रैगिंग और पिटाई के बाद घायल छात्र को सैफई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
जूनियर छात्रों का आरोप है कि “हॉस्टल के अंदर कक्षा 11 और 12 के सीनियर छात्रों ने नए एडमिशन में आने वाले कक्षा 6 के छात्रों के साथ रैगिंग की और मारपीट भी की।”
कक्षा 10 का छात्र श्रीकांत शुक्ला रोते हुए छात्रों का वीडियो बनाकर सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगा रहा है वीडियो में।
रैगिंग के मामले पर इटावा जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि “ज्ञात हुआ है की सैफई में छात्रों के बीच में कोई विवाद हुआ हैं जिसमें मारपीट की सूचना दी गई है, हालांकि अभी कंफर्म नहीं हो पाया है। इसमें हमे अभी तक कोई लिखित शिकायत भी प्राप्त नहीं है, फिर भी SDM जसवंतनगर,तहसीलदार,पूरी पुलिस की टीम जाकर वहां मौके पर जांच करेगी साथ ही विद्यालय अगर कोई एंटी रैंकिंग कमेटी बनी हुई है तो उसके माध्यम से भी प्रकरण की जांच कराई जाएगी। यदि इसमें कोई दोषी छात्र मिलते है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, और उसके साथ ही प्रभावी नियंत्रण के लिए भी रिकमन टेशन देने होगे हम प्रशासन को और स्पोर्ट विभाग को भी भेजेंगे।”