मेरठ में सपा विधायक के रिश्तेदार कारोबारी के बच्चे को गन पॉइंट पर लेकर 50 लाख की डकैती, FIR दर्ज।
मेरठ में रेशम कारोबारी के घर दर्जन भर बदमाशों ने 50 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया है । हथियारों से लैस 11 बदमाश देर रात कारोबारी के घर में जबरन घुस गए और पूरे परिवार को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और फिर घर में रखी लाखों की नगदी और लाखों के जेवरात लूट कर फरार हो गए । घटना की सूचना मिलने के बाद लोहियानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
दरअसल , मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के करीमनगर कॉलोनी में रेशम के बड़े कारोबारी शादाब अंसारी का परिवार रहता है। कारोबार के लिए शादाब ने अपने ही घर में पीछे की तरफ आफिस बनाया हुआ है जहां पर देर रात शादाब बैठे हुए थे तभी कुछ लोग आए और उन्होंने घर में अन्दर जाने के लिए कहा और फिर हथियारों के बल पर परिवार के सभी बच्चों और बड़ों के हाथपैर बांधकर बंधक बना लिया । करीब दो से तीन घंटे तक बदमाश घर में रहे और घर में रखे जेवरात और नगदी को लूट ले गए । जाते वक्त बदमाश घर में CCTV कैमरे की DVR भी निकाल कर ले गए। देर रात जब बदमाश घर से भाग गए तब शादाब ने अपने भाई को फोन करके घटना की जानकारी दी और फिर 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। अब लोहियानगर थाना पुलिस FIR दर्ज करके वारदात के खुलासे में लगी है।
उधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है । घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 3 टीमें लगाई गई है । इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरे के जरिए जांच पड़ताल की जा रही है । जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा ।