आगरा-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा…
खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, चार की मौत और दो घायल
इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया। ग्राम पिलखर के पास आगरा की तरफ से आ रही कार पीछे से सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
यह हादसा बुधवार सुबह हुआ। कार में कुल छह लोग सवार थे, जिसमें दो बच्चे शमिल है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आ जाना बताया जा रहा है।इकदिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। अभी नाम का पता नहीं चल सका है।