Type Here to Get Search Results !

241 लोगों चेहरे पर आई मुस्कान, पुलिस का जताया आभार

 गुमशुदा फोन का जखीरा बरामद



 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की सर्विलांस सेल पुलिस ने 41 लाख रुपए की कीमत के 214 गुमशुदा ( खोए ) हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिन्हें आलाधिकारियों द्वारा मंगलवार को उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया है।

दरसअल जिन लोगों के फोन खो जाते हैं उसके लिए मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा जनपद के सभी थानों में गुमशुदा सेल का गठन किया गया है। जिसके चलते सर्विलांस टीम की मदद से जनपद की पुलिस ने लगभग 41लाख रुपये की कीमत के 214 गुमशुदा ( खोए ) हुए मोबाइल फोन बरामद किए है जिन्हें आज आलाधिकारियों द्वारा उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया है।

  वही एसपी सिटी की माने तो जनपद मुजफ्फरनगर में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जो आमजन के मोबाइल फोन कहीं खो जाते हैं उनके संबंध में हम लोगों ने थानों पर गुमशुदगी सेल बना रखी है इसके अलावा जनपद की एक साइबर सेल जो सर्विलांस सेल से अटैच है यहां पर भी खोया पाया सेल चल रही है इसमें उन लोगों के जिनके मोबाइल फोन खो जाते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन लिए जाते हैं और जो हमारी टीम है सर्विलेंस सेल की वह इनको लगातार ट्रेस करती रहती है आज जैसे कि आप लोगों ने अभी यहां दिखा यहां पर 200 से अधिक टोटल 214 लोगों के जो खोए हुए मोबाइल फोन थे वह बरामद किए गए हैं और जो इनके ओरिजिनल स्वामी मालिक हैं उनको यहां वापस लौट आए गए हैं और जाहिर सी बात है जिसको अपनी खोई हुई वस्तु पुलिस के माध्यम से वापस मिलती है तो वह पुलिस के कार्य को सरते भी हैं इसमें आज कल 214 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख से अधिक है यह हमारी जो सिलसिलास की टीम है एसपी महोदय के निर्देशन में उनका एक बहुत ही स्थानीय प्रयास है जिसके माध्यम से हम जनपद मुजफ्फरनगर की जो जनता है उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad