भरभराकर गिरा विद्यालय का छज्जा,,लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
बाराबंकी में एक निजी स्कूल का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें लगभग 40 बच्चे घायल हो गए।
मामला जनपद के जहांगीराबाद कस्बे का है। जहां पर अवध अकैडमी विद्यालय में आज प्रार्थना के समय एक छज्जा भरभरा कर गिर गया। यह हादसा तब हुआ जब विद्यालय में बच्चे प्रार्थना करने जा रहे थे । जहां छज्जे पर लगभग 40 बच्चे खड़े थे जिससे झज्जा गिर गया । आनन फानन में मौके पर डीएम एसपी समेत उच्च अधिकारी पहुंचे और स्कूल प्रशासन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। 21 बच्चे घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिनमे से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है । हादसे के बाद से स्कूल का प्रबंधक मौके से फरार है ।
घायल बच्चों का हाल जानने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधि भी जिला अस्पताल पहुंचे जहां सदर विधायक सुरेश यादव ने बच्चों का हाल जाना एवं उनके परिजनों को हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन भी दिया । वहीं सदर विधायक ने विद्यालय प्रबंधक पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए शिक्षा विभाग में भारी भ्रष्टाचार फैले होने का आरोप भी लगाया ।