दवा खाने से 22 बच्चे हुए बीमार, सीएचसी में भर्ती
सोनभद्र दुद्धी में एल्बेंडाजोल की गोली खाकर 22 बच्चों की हालत बिगड़ गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और सभी को ईलाज के लिए नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां पर सभी का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने स्थिति में सुधार बताई है। इस दौरान चिकित्सकों का कहना है कि जिन बच्चों के पेट में कीड़ा होता है वह इस गोली को खाने के बाद थोड़ी परेशानी होती है लेकिन कुछ ही घंटे में उन्हें रिलीफ मिल जाता है। यह मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दारुल वलुम कादरिया नूरिया मदरसे का बताया गया है।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में स्थित दारुल वलुम कादरिया नूरिया मदरसे मैं आज स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और बच्चों का बारी-बारी से जांच करने के बाद एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। दवा खाने की कुछ घंटे बाद ही मदरसे के 22 बच्चों की अचानक हालत बिगड़ने लगी। यह वाकया देख वहां पर शिक्षकों के होश उड़ गए। सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए एबुलेस से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया जहां पर सभी का उपचार चल रहा है।
एल्बेंडाजोल की गोली खाकर 22 बच्चे बीमार होने की बात जब वहां के चिकित्सक से की गई तो उन्होंने कहा कि यह दवा खाने के बाद जिन बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं उनको थोड़ी परेशानी होती है। हमारे सीएससी में 22 बच्चे लाए गए हैं जिनमें से तीन बच्चों की हालत अधिक गंभीर है उन्हें 24 घंटे के लिए अस्पताल में रखा जाएगा। बाकी की हालत में सुधार बताई है। इस दौरान चिकित्सक ने यह भी बताया कि शासन के निर्देश पर सभी स्कूलों में एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों को खिलाई जाती है जिससे पेट में जो कीड़े होते हैं वह समाप्त हो जाएं। इसके लिए दो टीमों का भी गठन किया गया है जो जांच करने के बाद बच्चों को दवा खिलाते हैं। इसके लिए हमारी आशा टीम बनाकर कार्य कर रही हैं। किसी को असुविधा न हो उसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।