श्रद्धालुओ से भरी लोडर गाड़ी में ट्रेलर ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल
कौशांबी जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर ने ओवर टेक करने के चक्कर मे श्रद्धालुओ से भरी लोडर गाड़ी में भूषण टक्कर मार दी, इस हादसे में 2 लोगो की मौत हो गयी। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही शवो को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना कोखराज़ थाना क्षेत्र के कल्याणपुर नेशनल हाइवे 2 की है। जहाँ पर प्रयागराज के गोविंदपुर तिवारी गाँव के रहने वाले 13 श्रद्धालु लोडर गाड़ी में सवार हो कर कड़ा धाम दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही इनकी गाड़ी कल्याणपुर गाँव के पास पहुची। पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रैलर गाड़ी लोडर से पास लेने के चक्कर मे जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय अमरनाथ और दिनेश की मौत हो गयी। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुची कोखराज़ पुलिस ने घायलों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही शवो को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आप को बता दे कि आज सुबह ही कावड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी खड़ी ट्रैलर गाड़ी से टकरा गई थी। जिसमे 3 कावड़ियों की मौत हो गयी थी।