महराजगंज जिले से सटे भारत नेपाल की सीमा पर तस्करों ने एस एस बी जवानो की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर कई जवानो को घायल कर दिया और माल समेत फरार हो गया तस्करों के हमाले मे एक इस्पेक्टर के हाथ टुट गया घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुची और जाच पड़ताल की गयी ।
जब एसएसबी जवानों में शामिल एस आई ने गाड़ी रोकी तो गाड़ी में सवार तस्कर गांव के कुछ अपने सहयोगियों को बुला लिए और एसएसबी जवानों के साथ मारपीट किया। साथ ही समान से भरा पिकप भी छुड़ा ले गए। इस दौरान तस्करो के हमले मे एसएसबी जवान के दरोगा का हाथ टूट गया। घटना की जानकारी होने के बाद जिले मे हड़कंप मच गया। मौके।पर पहुचे पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल।का जायजा लेकर कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया। पुलिस को एस एसबी अधिकारियों ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह नया मामला नहीं है इससे पहले भी तस्करो और एसएस बी जवानों में मारपीट हुई है। आरोप है की तस्करी के खेल में पुलिस और एस एस बी के दोनो जवनो की मिली जुली रहती है। ऐसे में इस तरह की घटना दुस्साहसिक है।