जीएसटी में खेल कर फल फूल रहे शातिर
लोन दिलाने के नाम पर दबंगों ने बैंक में खुलवाया खाता
दबंगों ने गरीब व्यक्ति की आईडी पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा बिसवां में खुलवाया खाता
पंजाब नेशनल बैंक बिसवा के मैनेजर पर भी मिली भगत का आरोप
पीड़ित को शिकायत करने पर दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी
सीतापुर में शातिरों ने लोन दिलाने के नाम पर एक गरीब व्यक्ति के नाम बैंक में खाता खुलवाकर फर्म बनवा दी। पीड़ित का आरोप है कि इस पूरे गड़बड़झाला में पंजाब नेशनल बैंक बिसवां के मैनेजर भी शामिल है। लोन दिलाने के नाम पर किए गए इस खेल के पीड़ित इमरान पुत्र दुल्ला निवासी मुडीला थाना तंबौर तहसील लहरपुर जिला सीतापुर ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर दिए गए प्रार्थना पत्र में चार शातिरों सहित बैंक मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित इमरान की ओर से दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि जनवरी 2024 में उसके गांव के सुनील ने उसे लोन दिलाने के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा बिसवां लेकर आए और खाता खुलवाया। काफी दिन बीतने के बाद जब उसे लोन के बारे में जानकारी नहीं हुई तो इमरान बैंक पहुंच गया जहां पर मैनेजर से खाते के बारे में जानकारी की तभी पीड़ित इमरान को मालूम हुआ कि उसके नाम से जीएसटी की फॉर्म अल्तमस ट्रेडर्स के नाम से बनाई गई है तथा इस जीएसटी से पर्चेज अमाउंट एक करोड़ 45 लाख 63 हजार 645 रुपया निकला और जीएसटी टर्नओवर अमाउंट एक करोड़ 33 लाख 68 हजार 578 रुपया हुए। पीड़ित इमरान ने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया है कि शातिर जालसाज उसकी बैंक पासबुक और चेक बुक अपने पास ही रखे हुए हैं।
