महाराजगंज डबल मर्डर से फैला सनसनी
महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना छेत्र के धानी गांव में आज डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गया। एक 35 वर्षीय महिला और उसके 8 वर्षीय बेटे की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी गई शव घर के अन्दर कमरे में पड़ी थी। घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्यवाही में जुटी गई मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पहुंचकर घटना का निरिक्षण किया और जल्द खुलासा करने लिए टीमों को लगा दिया है।
पुलिस की आवाजाही और लोगो का उमड़ा हुजूम किसी बड़ी घटना का साफ इशारा कर रहा है। जी हां यहां डबल र्मडर से इलाके में।सनसनी फैल हुई है। यह जगह है महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना छेत्र के धानी गांव का जहां 35 वर्षीय महिला और उसके 8 बर्शीय बेटे की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद बाहर से कमरे को बंद कर दिया गया, रोज की भांति थोड़ी दूर पर रहने वाले बाबा के पास उनका पोता रोज खेलने जाता था।
आज जब वह करीब चार बजे तक नही पहुंचा है तो वह उसे ढूंढते हुए अपने बेटे और बहू के मकान पर पहुंचे अंदर का नजारा देखकर वह दंग रह गए। खिड़की से ही जहा बहु की लाश दिखी तो 8 वर्षीय पोते की लाश जमीन पर पड़ी हुई मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक घरवालों ने मृतका के पति और मृतक बच्चे के पिता पर हत्या का शक जता रहे है।
घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। एक साथ गांव से दो शव निकलने के बाद चारो तरफ चीख पुकार मच गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो के साथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पडताल में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की टीम लगाकर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।