ठगों ने बनाई डीएम की फर्जी आईडी, लोगों से कर रहे ठगी।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के नाम पर एक नंबर से फर्जी आईडी को बनाया गया। उस फर्जी आईडी से लोगों से रुपए की डिमांड की जा रही है।
जिलाधिकारी इटावा के नाम व फोटो लगाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बनाई गई है फर्जी आईडी।
7354340866 मोबाइल नम्बर से बनाई गई है फर्जी आईडी।
डीएम के नाम की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से की जा रही है रुपए की डिमांड।
जिस पर प्रशासन द्वारा की जा रही है विधिक कार्यवाई।
डीएम अवनीश कुमार राय ने जनता से की अपील।
कृपया ऐसे किसी फर्जी आईडी पर न दे ध्यान न।
जिलाधिकारी इटावा का अधिकारिक मोबाइल नम्बर 9454417551 व आईडी DM Etawah के नाम से संचालित है।