भाजपा नेत्री, आला हजरत खानदान की बहु, ट्रिपल तलाक पीड़िता निदा खान को मिली सिर कलम करने की धमकी
निदा को फोन पर मैसेज कर मैसेज के जरिए दी सिर कलम करने की धमकी
6282328508696 नंबर से आया निदा के पास मैसेज
मैसेज में लिखा तेरी जैसी औरत के चक्कर में मुसलमान है तबाह
तेरा सिर काट कर चौराहे पर लटका दूंगा
तेरी वजह से मुसलमान औरते बागी हो रही है
तेरा सिर काटकर सबको खामोश करुंगा
निदा ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
निदा की सुरक्षा में पहले से ही तैनात रहते है दो गनर
सुप्रीम कोर्ट में तलाक पीड़ित महिलाओं को गुजारा भत्ते देने के आदेश के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निदा खान को दो दिन पहले गुजारा भत्ता देने का दिया था आदेश
आदेश में निदा के पति को हर माह गुजारा भत्ता देने का दिया गया था आदेश
निदा की शादी के बाद उसे दहेज के लिए किया गया था प्रताड़ित
पिटाई के दौरान निदा खान का हुआ था गर्भपात
निदा खान के खिलाफ कई साल पहले भी शहर काजी जारी कर चुके है फतवा
फतवे में निदा और उनके परिवार को इस्लाम से किया गया था खारिज।