Type Here to Get Search Results !

पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सड़क पर उतरी सरदार सेना

 छात्र मोहित यादव के अपहरण मामले में सरदार सेना ने सौंपा ज्ञापन

मुण्डेरवा, सोनहा क्षेत्र में पुलिसिया उत्पीड़न रोकने की मांग





 मोहित यादव के अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को सरदार सेना पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष अखिलेश प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौधरी ‘शाका’ के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि 12 घंटे के भीतर मोहित यादव को खोजकर उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा किन्तु अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।  यदि पुलिस चाहती तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा कर सकती थी। सरदार सेना ने मांग किया है कि छात्र मोहित यादव के परिवार को सुरक्षा देने के साथ ही उसकी बरामदगी सुनिश्चित किया जाय और लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियोें को दण्डित किया जाय।
इसी कड़ी में डीएम को सौंपे एक अन्य ज्ञापन में कहा गया है कि मुण्डेरवा और सोनहा के थानाध्यक्षों द्वारा छोटे-छोटे मामलों में लोगोें को परेशान किया जा रहा है और उनसे बड़े पैमाने पर सुनियोजित रूप से धन उगाही की जा रही है। बड़े बन चौकी पर आये दिन ट्रैक्टर-ट्राली वाले किसानों को परेशान कर उनसे धन उगाही करते हैं। मांग किया कि मुण्डेरवा और सोनहा के      थानाध्यक्षों द्वारा नागरिकों के उत्पीड़न और धन उगाही को बंद कराया जाय।
ज्ञापन देने के बाद सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी, बृजेश पटेल ने कहा कि पुलिस की मनमानी को बंद कराया जाय और मुण्डेरवा, सोनहा थानाध्यक्षों के कार गुजारियों की जांच कराकर उनका स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से कराया जाय।
 सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय  चौधरी, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौधरी ‘शाका’ ने संयुक्त रूप से कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। पुलिस सेवा के स्थान पर शोषण कर रही है। छात्र मोहित यादव के अपहरण की घटना ने लोगों को चौका दिया है। मांग किया है कि छात्र मोहित यादव के अपहरण  मामले में शीघ्र खुलासा कर दोषियों को कड़ा दण्ड दिया जाय।
ज्ञापन देने वालों में सरदार सेना के अनिल कुमार गौतम, लवकुश चौधरी, अभिषेक, शहजाद, राहुल पटेल,      दूधनाथ पटेल, सन्तोष, राम सिंह, अरविन्द, राजकुमार पटेल, राजवर्मा, विवेश पटेल, अंकुर चौधरी, आकाश, राकेश चौधरी, सुनील पटेल, अमरजीत, राजकुमार वर्मा, राकेश वर्मा, अनिल चौधरी आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad