Type Here to Get Search Results !

भाजपा नेताओं पर भड़की कांग्रेस, जताया विरोध

 कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, हिंसक गतिविधियों पर विरोम लगाने की मांग

हिन्दू संगठनों द्वारा राहुल गांधी का पुतला फूंकने पर भड़के कांग्रेसी, ज्ञापन देकर जताया विरोध
हिंसा का जवाब हिंसा नहीं दे सकते, हिंसक गतिविधियों पर रोक लगायें राज्यपाल- ज्ञानेन्द्र पाण्डेय





 भाजपा और आनुषंगिक हिन्दू संगठनों द्वारा नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंके जाने से नाराज कांग्रेसियों ने आज जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये, यहां से पैदल मार्च करते हुये कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष ने कहा विगत दिनों संसद में हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा के नकली हिन्दुत्व का पर्दाफाश करते हुये भ्रष्टाचार तथा नीटयूजी - 2024 की परीक्षाओं में अनियमितताओं और पेपर लीक का मामला उठाकर भाजपा को बेनकाब किये जाने से तिलमिलाये भाजपा कार्यकर्ता हिसा पर उतारू हो गये। उन्होने वाराणसी में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पुश्तैनी घर के सामने पुलिस की मौजूदगी और संरक्षण में राहुल गांधी की फोटो जलाने की कोशिश की। बस्ती शहर में भी विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा हमारे नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका गया। चूंकि हम कांग्रेसजन हिंसक गतिविधियों में विश्वास नही करते, इसलिये हिंसा का जवाब हिंसा से नही दे रहे हैं। लेकिन यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक और हिंसक है।

हम कांग्रेसजन इसकी घोर निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस के लोग चुप नही बैठेंगे। उन्होने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका होता तो अब तक यही जिला प्रशासन मुकदमा दर्ज करवा देता। वहीं जब हिन्दू संगठन राहुल गांधी का पुतला फूंक रहे हैं तो पुलिस हाथ बांधे खड़ी है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिये। जिलाध्यक्ष ने हाथरस हादसे पर गीरा दुख जताया और कानून बनाकर इसकी पुनरावृत्ति रोकने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रवक्ता मो. रफीक खां, जिपंस. अनिल कुमार भारती, गिरजेश पाल, जयंत चौधरी, शौकत अली नन्हू, विश्वनाथ चौधरी, हरिशचन्द शुक्ला, डीएन शास्त्री, दिलरप श्रीवास्तव, बाबूराम सिंह, शकुन्तला देवी, गंगा प्रसाद मिश्रा, सुनील पाण्डेय, अलीम अख्तर, अशोक श्रीवास्तव, मारूफ, सलाउद्दीन, सर्वेश शुक्ला, निशान्त श्रीवास्तव, जितेन्द्र चौधरी एडवोकेट, अशफाक आलम केरैशी, डा. वाहिद सिद्धीकी, लक्ष्मी यादव, रामधीरज चौधरी, फिरोज खान, बबलू, आनंद कुमार निषाद, नित्यानंद पाठक, राजेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad