गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन के थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा ऐसे गैंग के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो लोगो से उनके नाम से लक्जरी कार निकलवाकर उसकी एवज में कार को किराए पर देने और महीने पर रुपए देने का झांसा देते थे और 3 महीने वाहन स्वामी को बतौर रुपए भी देते थे ताकि वो कार को कही किराए पर लगना पर यकीन कर सके वही 3 महीने बाद ये लक्जरी कार को किसी अन्य व्यक्ति को वो ही लक्जरी कार बेच दिया करते थे और वाहन स्वामी को इसका पता भी नही चलता था बीते दिनों साहिबाबाद पुलिस को एक तहरीर प्राप्त हुई जिसमे जांच करते हुए इस गैंग के मेंबर सोनू यादव जोकि गढ़ हापुड़ का निवासी है को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 4 लक्जरी कार स्विफ्ट डिजायर, वरना,स्कॉर्पियो,ब्रेजा बरामद की गई है पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सोनू यादव ने बताया की इस गैंग का सरगना प्रदीप शर्मा पहले ही कार चोरी मामले में दिल्ली जेल में बंद है और इसके बाद से ये ही पूरे गैंग को संभाल रहा था पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
चोरी का तरीका जान पुलिस के उड़े होश
July 20, 2024
0
