समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में आज लोकसभा सहारनपुर के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों के प्रति आस्था जताते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को मजबूती देने के लिए हर प्रयास करने का भरोसा जताया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाजी साहब के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए सभी साथियों का आभार जताते हुए उम्मीद जताई है कि वे सभी मिलकर समाजवादी पार्टी और समाजवादी जिन सिद्धांतों के लिए संघर्षरत है, उनको मजबूती देने का काम करेंगे।
हाजी फजलुर्रहमान के साथ आज बड़ी संख्या में बसपा के तमाम चेयरमैन नगर पंचायत, पूर्व सांसदों के कई साथी, जिलाध्यक्ष, पूर्व मेयर प्रत्याशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख, सदस्य जिला पंचायत, पार्षद नगर निगम, व्यापारी नेता, प्रधान पूर्व सभासद आदि समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख बसपा नेताओं में चौधरी विनोद पंवार पश्चिम उ0प्र0 प्रभारी भाईचारा कमेटी बसपा, शराफत खान चेयरमैन तीतरों नगर पंचायत, हाजी तस्लीम कमाल डायरेक्टर ए.एल.एम इंडस्ट्रीज, शकील अहमद खान चेयरमैन जलालाबाद, चौधरी अनुज गुर्जर जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन, अकबर कुरैशी पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत सुल्तानपुर, अबूबकर चौधरी पूर्व कोऑर्डिनेटर बसपा, नरेन्द्र खोटीयान सदस्य रेलवे बोर्ड मुरादाबाद मंडल, मुन्नू खान पूर्व सांसद प्रतिनिधि आदि।
इस अवसर पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के पूर्व नेता राम गोविन्द चौधरी, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सहित नीरज मौर्य, श्रीमती रूचिवीर, सभी सांसद, आशु मलिक, उमर अली खान, विधायकगण, शाहनवाज खान एमएलसी, तथा माविया अली पूर्व विधायक, राहुल भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, जसवीर बाल्मीकि, फैजल सलमानी, चौधरी अब्दुल वाहिद जिलाध्यक्ष सहारनपुर, नवाब अंसारी महानगर अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
