मोहित यादव अपहरण कांड में अपहर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने शांतिपूर्ण ढंग से अनशन शुरू कर दिया है उनका आरोप है कि मामले में बस्ती पुलिस लीपा पोती कर रही है गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की दोपहर में कोतवाली थाना इलाके के पिकोरा दत्तू राय मोहल्ले से किराए के मकान में रह रहे मोहित यादव नाम के युवक का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।जिस में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने बस्ती पुलिस को 24 घंटे का समय दिया था समय भीतर पुलिस की लचर कार्यवाही के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।हालांकि पुलिस की दस टीमें इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। आज इसी को लेकर कचहरी स्थित शास्त्री चौराहे पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से अनशन शुरू कर दिया गया है। महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि इस मामले में पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है जिसके चलते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है क्योंकि आरोपी रसूखदार लोग हैं उनके ऊपर पुलिस हाथ उठाना नहीं चाहती जिसके चलते मामले की लीपापोती की जा रही है। पुलिस अपना काम करें और पुलिस के किसी भी काम में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। वही हम गांधीवादी तरीके से धरना देते रहेंगे।
सपा विधायक के धरने का असर यह रहा कि पुलिस ने आनन फानन ने 4अज्ञात लोगों को गिरफ्तार कर खुद की पीठ थपथपा रही है,लेकिन मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।