Type Here to Get Search Results !

दो पक्षो में हुआ बवाल,पुलिस की कर दी पिटाई

 पुलिस टीम पर हमला 



 जौनपुर में पट्टीदारों के बीच हुए जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक पक्ष की ओर से बुलाए गए पीआरबी डायल 112 के बाइक सवार पुलिस के जवान पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे थे, इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। विवाद के दौरान एक महिला ने पुलिस टीम पर डंडे से हमला करते हुए परिवार के पुरुषों ने पुलिस जवान को बंधक बनाकर सरकारी पिस्टल छीन लिया। घटना की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पहुंची पुलिस को देखकर दबंग मौके से फरार हो गए।अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए।


 शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव की ठाकुर बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया कि जब समर बहादुर सिंह और उनके पट्टीदार अजित सिंह के बीच जमीनी विवाद दो पक्ष के लोग आमने सामने हो गए।  

आरोप है एक पक्ष के द्वारा अपने खेत में दवा का छिड़काव कराया गया था, जिसपर दूसरे पक्ष के लोगों ने अपनी फसल खराब होने पर डायल 112 पर फोन किया। मामले को सुलझाने के लिए पीआरबी 112 बाइक सवार कांस्टेबल विनोद कुमार होमगार्ड के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे थे।

इसी दौरान अजित सिंह पक्ष की एक महिला हाथ में लाठी लेकर पहुंची और गाली गलौज करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। महिला के पीछे पहुंचे अजित सिंह और उसके साथी शिवानंद पंडित ने पीआरबी टीम के जवान विनोद कुमार और होमगार्ड को बंधक बनाकर मारपीट की और जवान की सरकारी पिस्टल छीन लिया।काफी प्रयास के बाद दबंग जिस रास्ते से भागे थे। उसी रास्ते के खेत से सरकारी पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया। 

 डायल 112 की पुलिस के साथ बंधक बनाने व बदसलूकी किये जाने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए सीओ अजीत सिंह चौहान ने कहा कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। दबंगों द्वारा पुलिस कर्मी की सरकारी असलहा छीनने के सवाल पर कहा सरकार पिस्टल छिनने की बात निराधार है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad