Type Here to Get Search Results !

जूनियर शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी पर जताया विरोध

 


आज उ0प्र0 जूनियर हाईस्कूल शिक्षक, संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में विधायक निवास लखनऊ दारूल सफा में आयोजित प्रांतीय मीटिंग में प्रतिभाग किया, जहां प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय योगेश त्यागी ने शिक्षकों के आनलाइन उपस्थिति के बहिष्कार सहित अन्य शिक्षकों की समस्याओं एवं विसंगतियों के निराकरण तक शांतिपूर्ण विरोध का आह्वान किया, जिसक्रम में मीटिंग में निर्णय लिया गया कि. 1-दिनांक 08 से 14 जुलाई तक काली पट्टी बांध कर विद्यालयों पर शिक्षण कार्य किया जायेगा एवं आनलाइन उपस्थिति का वहिष्कार।

2.15 जुलाई को जिलाअधिकारी कार्यालयों पर मांगपत्र/ज्ञापन सौंपा जाएगा।

3.29 जुलाई को प्रांतीय नेतृत्व में शिक्षामहानिदेशक कार्यालय लखनऊ पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष  ने कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले में किसी पदाधिकारी/शिक्षक पर गलत तरीके से कार्यवाही होने पूरा संगठन उसके साथ खड़ा रहेगा। कोई भयभीत न हो।

इस दौरान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बस्ती अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल, नारायण दत्त शुक्ल, जिलामंत्री लालजी पाठक, कुदरहा ब्लक अध्यक्ष सुभाषचन्द्र, शिक्षिका उर्मिलादेवी एव संतकबीरनगर के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ज उपस्थित रहे ।


उ0प्र0 जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, बस्ती

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad