बस्ती जिले के दौरे पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेम इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा किया और विकास के बारे में मंडल के अधिकारियों से जानकारी लिया ।
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अखंड प्रताप सिंह से जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया तो मुख्यमंत्री ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पचवस के जीर्णोद्धार के प्रगति के बारे में जानकारी लिया। इसके साथ ही उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पचवस के जीर्णोद्धार के बारे में अधिकारियों को तेजी लाने का निर्देश भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा की यह महाविद्यालय बहुत ही पुराना है और इसको बृहद स्तर पर ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही जिले के विकास को लेकर भी युवा नेता से चर्चा किया।