Type Here to Get Search Results !

पेपर लीक मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर आउट करने वाले आरोपियों पर कौशांबी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही



 प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर आउट करने वाले आरोपियों पर कौशांबी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। मंझनपुर पुलिस ने गैंग लीडर राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल कुमार मिश्रा सहित 23 लोगो पर गैंगस्टर की कार्यवाही की है। पेपर लीक से कमाई गयी अवैध सम्पत्ति का पुलिस व्यौरा जुटा रही है। जल्द ही कुर्की सहित अन्य कार्यवाही की जाएगी।

15 फरवरी को मंझनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 संदिग्ध लोग आयुष पाण्डेय, पुनीत सिह और नवीन सिह को हिरासत में लिया था। लोकल पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि हम लोग प्रतियोगी छात्राओं से भारी रकम लेकर विभिन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर आउट कर उपलब्ध करवाते है। इसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस अभी कार्यवाही कर ही रही थी कि RO/ARO पेपर भी लीक हो गया। इस पर जमकर छात्रों ने हंगामा किया। पेपर रद्द कर सरकार ने पूरे मामले के खुलासे के लिए एसटीएफ को लगा दिया। एसटीएफ ने पेपर लीक करवाने वाले मास्टरमाइंड राजीव नयन सहित 23 लोगो प्रकाश में लाए। इसमें से 19 लोगो को पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ़्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य की तलाश अभी जारी है। इसी बीच मंझनपुर पुलिस ने गैंग लीडर सहित 23 लोगो पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2/3 की कार्यवाही की है। कार्यवाही के बाद पुलिस अब आरोपियों द्वारा कमाई गयी अवैध चल अचल संपत्ति का विवरण इकट्ठा कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही कुर्की सहित बुल्डोज़र कार्यवाही की जा सकती है।

बताया जा रहा है कि गैंग लीडर राजीव नयन उर्फ राहुल कुमार मिश्रा एक प्रतियोगी परीक्षा दिया था। उसने परीक्षा से पहले पैसा देकर डॉक्टर शरद सिह नाम के व्यक्ति से पेपर खरीदा था। हालांकि उसमें राजीव नयन क़ामयाब नही हुआ था। लेकिन इसके बाद राजीव इसी काम को अपना व्यापार बना लिया। और पेपर आउट कराने का मास्टरमाइंड बन गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad