Type Here to Get Search Results !

गाजियाबाद मेयर ने केजरीवाल पर लगाये आरोप,लोग हैरान

 



गाजियाबाद मे दिल्ली से केजरीवाल भेज रहे हें बन्दर। जी हाँ ये हम नहीं कह रहे ये हमारी गाज़ियाबाद की मेयर कह रहीं हैं,  लेकिन ऐसा ऐसा वो क्यों कह रहीं हें उसकी वज़ह भी हम आपको बताएंगे।  दरसल गाज़ियाबाद के साहिबाबाद की डेल्टा कॉलोनी सूर्य नगर की रामपुरी में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। यहां पिछले 5 दिन में 6 लोगों को बंदर काट चुके हैं। इलाके के बी ब्लॉक कॉलोनी में सबसे बड़ा पार्क नेहरू पार्क है, जहां ए ब्लॉक की कई वरिष्ठ महिलाएं घर से मिले फुर्सत के पल पार्क में बिताने आती हैं। हमेशा की तरह महिलाएं पार्क में लगी बेंच पर आकर बैठी थी तभी तीन महिलाओं पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बन्दरों के झुंड के हमले में तीन महिला बन्दरों के काटने से घायल हो गयी।एक वरिष्ठ महिला को बन्दरों ने चार जगह काटा है। बन्दरों के हमले में पीड़ितों के कपड़े तक फट गए शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मुश्किल से बंदरों से उन्हें छुड़ाया। वही पार्क में बैठी एक अन्य महिला और उनकी मेड को भी बन्दर ने काट लिया।इस घटना के बाद इस हाई प्रोफाइल कालोनी के निवासी काफी डरे हुए हैं।

 वहीं इस मामले पर हमने गाज़ियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि लगातर जंगल कम होते जा रहे हैं साथ दिल्ली से केजरीवाल जी की सरकार रात को बन्दर यू पी की सीमाओं मे छोड़ देती है, उनका कहना है ऐसी उनके पास पक्की खबर हैं। अब अगर गाज़ियाबाद की मेयर सुनीता दयाल के दावे अगर सही है तो दिल्ली की सीमा से सटा गाज़ियाबाद का पॉश इलाके सूर्य नगर में बन्दरों की बढ़ोतरी जरूर हुई होगी और पहले से यहां रह रहे बन्दरों के झुंड और दिल्ली की तरफ से गाज़ियाबाद की सीमा में छोड़े गए बन्दरों के झुंड मे इलाके की ज़ंग का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा हैं।  हालाकि मेयर कह रहीं हे बन्दरों की समस्या गम्भीर है ऐसे उद्यान विभाग के अधिकारियों से कहा गया है  कि इन्हें जल्द पकड़कर दूर जंगलों मे छोड़ा जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad