गोण्डा के माने जाने स्कूल मे घुसा तेंदु
उत्तरप्रदेश के गोण्डा जिले से हैं जहां फातिमा स्कूल में तेंदुआ होने का CCTV FOOTAGE सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, 17 जुलाई को पहली बार तेंदुआ स्कूल में दिखा था, स्कूल प्रशासन उसके बाद भी लापरवाही करते हुए दिखा। आज दोबारा तेंदुआ दिखने के बाद स्कूल प्रशासन हरकत में आया। आज वन विभाग ने मोर्चा संभाला। वन विभाग की टीम ने आज देर शाम होते हुए स्कूल परिसर में दो जगह पर पिंजरे लगाएं और तेंदुए को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैकिंग डिवाइस भी लगाए। डीएफओ पंकज कुमार शुक्ला ने बताया कि जब से सूचना मिली तब से तेंदुए को ट्रैक करने का प्रयास कर रही है आज ट्रेंकुलाइजर टीम को बुलाया गया। डीएफओ ने यह भी बताया कि जब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आता तब तक बच्चों के सुरक्षा को देखते हुए स्कूल की छुट्टी कर दी गई है।