बस्ती मंडल में नौ दिनों में बीएसएनएल के बढ़े 3200 उपभोक्ता
तीन जुलाई से निजी व टेलीकॉम कंपनियों के मासिक रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं ने एक बार फिर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर रुख किया है। तीन जुलाई से 11 जुलाई के बीच ही बस्ती मंडल में 3213 उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल के सिम को खरीद लिया है।
निजी कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने से लोगों का बढ़ा झुकाव
निजी कंपनियों का रिचार्ज महंगा होने के नौ दिन के अंदर ही 2569 उपभोक्ताओं ने नया सिम खरीदा है तो वहीं, 644 उपभोक्ताओं ने दूसरी कंपनी के सिम को बीएसएनएल में पोर्ट कराया है। इनमें सिद्धार्थनगर,बस्ती व संतकबीर नगर के उपभोक्ता शामिल है। इसी के साथ ही अब उपभोक्ताओं की संख्या 80 हजार से बढ़कर 83 हजार के पार हो गई है।
दो दशक पहले बीएसएनएल का सिम हासिल करने के लिए कार्यालय के बाहर कतारें लगती थीं। लेकिन निजी कंपनियों के आने के बाद मांग कम होने लगी थी। इसके साथ ही फाइव जी के दौर में बीएसएनएल फोर जी नेटवर्क की सिम ही जारी कर रहा है।लोगों का कहना है कि प्राइवेट कंपनी से बेहतर तो बीएसएनएल ही है।