Type Here to Get Search Results !

टोल सहित अन्य समस्या को लेकर डीएम से मिले सुदामा

 जिलाधिकारी से मिले भाजपा नेता सुदामाः जनसमस्याओं के निस्तारण में शिथिलता का लगाया आरोप’

’सड़क सुरक्षा हेतु महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर हाइट बैरियर लगाने, खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया को तत्काल हटाने की  मांग’




 गुरूवार को  भारतीय जनता पार्टी  नेता व सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने नवागत जिलाधिकारी से भेंट कर तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए अधीनस्थों पर जन सामान्य से भी जुड़ी समस्याओं के निष्पादन में शिथिलता का आरोप लगाया ।
उन्होंने डीएम को बताया कि उन्होने महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर बसे दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों के साथ तहसील दिवस से लेकर कई बार लिखित शिकायत कर समस्या समाधान तत्काल कराने का मांग किया किन्तु आज तक न तो कोई कार्यवाही नहीं न ही उसकी प्रगति से ही हमें अवगत कराया गया उन्होंने बताया कि
भाजपा नेता ने डीएम को बताया कि हमारे गांव से जाने वाले महूघाट विशेषरगंज मार्ग जिसकी क्षमत 25-50टन से अधिक नहीं है उससे होकर 100-200टन के हजारों भारी वाहन टोल बचाने के चक्कर में दिन रात आते जाते रहते हैं जिससे जहां सड़क टूट रही है वहीं इस मार्ग से आने जाने वाले  छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है व आये दिन इनके चपेट में आकर लोग चोटिल भी हो जाते हैं । पूर्व में लोगों के मांग पर टोल प्लाजा चौकडी द्वारा हाइवे किनारे बैरियर लगाकर ऐसे वाहनों को रोका गया किन्तु बाद में बैरियर हटा लिया गया जिससे गाड़ियों का आवागमन पुनः शुरू हो गया है। जिसके संदर्भ में बीते 13जून को तहसील दिवस हर्रैया में ज्ञापन के माध्यम से हाइट बैरियर लगाने की मांग की किन्तु कार्यवाही न होंने की दशा में 25जून  को डीएम कार्यालय आकर ज्ञापन प्रस्तुत किया किन्तु आज तक कोई कार्यवाही तो दूर पत्र का जबाब तक नहीं मिला है।
उन्होने डीएम को बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया द्वारा कर्मचारी सेवा नियमावली के विपरीत बीते दिनों भगवान परशुराम जी के पोस्टर से छेड़छाड़ कर उसे कई शिक्षक ग्रुप में शेयर किया गया था जिसको लेकर भी बीते 27 मई को उपजिलाधिकारी हर्रैया के माध्यम से डीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों को कार्यवाही हेतु पत्र लिखा व ज्ञापन सौंपा था किन्तु उस पर भी  कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
बताया कि सुरक्षित व सुगम यातायात हेतु लोग टोल शुल्क देते हैं । बस्ती जनपद में तो 38किमी में दो टोल स्थापित है फिर भी हाइवे पर जगह जगह जानलेवा गढ्ढे हैं। आगामी श्रावणमास में कांवर यात्रा को देखते हुए तत्काल लेपन कार्य नितांत आवश्यक है।
    श्री पाण्डेय ने मांग किया कि जनहित में उक्त समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हो अन्यथा की दशा में आक्रोशित जनसमुदाय के साथ हमें आपके कार्यालय का घेराव कर समस्या   समाधान न होने तक बैठने को बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में अम्ब्रीश मिश्र, महेन्द्र सिंह, राजबहादुर यादव, अभिषेक चौहान, रणजीत विश्वकर्मा, गिरीशचंद्र उपाध्याय, आशुतोष शुक्ला, कुलदीप शुक्ला,किशन शुक्ला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad