गौवंशीय पशुओं की हत्या करने वाले आरोपी की 1,24,69,615/- (1करोड़ 24लाख 69हजार615) की संपत्ति हुई कुर्क।
पीलीभीत के थाना बीसलपुर इलाके के मीरपुर बहानपुर में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए शाहिद उर्फ पप्पू उर्फ मल्लू पुत्र छोटे कुरैशी की एक करोड़ 24 लाख 69615 की संपत्ति कुर्क की गई है, संपत्ति कुर्क करने के दौरान बीसलपुर एसडीएम महिपाल सिंह बीसलपुर सीओ प्रतीक दहिया, तहसीलदार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही आरोपी पर गौवंशीय पशुओं की हत्या कर गौवंशीय मांस को विक्रय करने जैसे आपराधिक मुकदमे दर्ज है, आरोपी पर 15 मुकदमे पंजीकृत चल रहे हैं, पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के द्वारा लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर जिले में अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत गौवंशीय अपराधियों के साथ सभी अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते बीसलपुर इलाके में कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई।