सुल्तानपुर- मानहानि मामले में अब 26 जुलाई को होगी सुनवाई।आज कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गाँधी की सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में होनी थी पेशी। नेता प्रतिपक्ष एवं सदन की कार्यवाही के चलते आज कोर्ट में नहीं पेश हो सके कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी। राहुल गांधी द्वारा अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला। साढ़े 5 वर्ष पूर्व मानहानि के इस मामले में आज 2 जुलाई को होनी थी सुनवाई।बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दर्ज करवाया था केस। जमानत पर चल रहे हैं राहुल गांधी। सुल्तानपुर न्यायालय के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा मामला। विपक्षी राहुल गाँधी को बयान मुलजिम हेतु अब 26 जुलाई को तलब किया गया है।उक्त मामले में अब आज 26 जुलाई को होगी सुनवाई।