आधी रात में हवालात में बंद कर युवक को डंडों से किया अधमरा,
पुलिस के दो सिपाहियों ने दलित युवक को जातिसूचक शब्दों के साथ दबवाए पैर,
एसपी ने दोनों पुलिसकर्मी सहित चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड,
रामपुर में पति-पत्नि के मामूली विवाद में पुलिस ने पति को थर्ड डिग्री की दी यातनाएं,वही आधी रात में हवालात में बंद कर दोनों सिपाहियों ने दलित युवक को डंडों से पीटकर किया अधमरा, साथ ही युवक को जातिसूचक शब्द का भी किया गया इस्तेमाल, साथ ही युवक को होश आने पर पैर दोनों पुलिस कर्मियों ने दलित युवक से अपने पैर भी दबवा, वही पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एससी/एसटी में मुकदमा दर्ज कर लिया है,जिसके बाद रामपुर एसपी विद्या सागर मिश्र ने इस प्रकरण में दोनों पुलिसकर्मीयों को सस्पेंड कर दिया है।
जिले के कोतवाली थाना शाहबाद की चौकी ढकिया में पुलिस की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है,गांव ढकिया के रहने वाले ऋषिपाल अनुसूचित से हैं, ऋषिपाल का कहना है कि बीती 20 जुलाई को उनकी पत्नी से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी,इस पर चौकी ढकिया पुलिस उन्हें शाम 5 बजे उठा कर ले गई, रात करीब 1 बजे हवालात में कांस्टेबल अमित कुमार और जयदेव सिंह ने डंडों से चौकी के अंदर बेरहमी से पीटा,जिससे वह बुरी तरह बेहोश हो गया,आधी रात में होश आने पर फिर उसे दोनों ने प्रताड़ित किया और जातिसूचक शब्द कहे, इसके बाद पुलिस के दोनों सिपाहियों ने युवक से पैर दबवाए,बाद में तहरीर देकर पीड़ित ने अमित कुमार और जयदेव सिंह की शिकायत की, मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा।
वही इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया थाना क्षेत्र शाहाबाद जनपद रामपुर की ढकिया चौकी के अंतर्गत एक महिला के द्वारा अपने पति के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके क्रम में हेड कांस्टेबल जयदेव और कांस्टेबल अमित द्वारा उस व्यक्ति को चौकी पर पूछता के लिए लाया गया था,पूछताछ के दौरान उनके द्वारा उसे व्यक्ति के साथ मारपीट की गई इसके संबंध में उसे व्यक्ति के द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, उस व्यक्ति के द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दोनों आरक्षीयों एवं चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है।
