सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बीजेपी पर करारा हमला-
पत्रकारों से वार्ता के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई व्यंग्यात्मक कटाक्ष भारतीय जनता पार्टी पर किये।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव के दौरान जिन लोगों ने महंगाई और बेरोजगारी की समस्या उठाई थी और स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था अब आप लोग देख लीजिए उत्तर प्रदेश मे स्मार्ट सिटी के नाम पर कहीं जल भराव है तो कहीं गंदगी है लोगों की एक्सीडेंट हो रहे हैं लोगों की मोटरसाइकिल गड्ढों में जा रही हैं।
हाल ही में हुई हाथरस घटना को अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार का फेलियर बताया क्योंकि हाथरस की अधिकारियों ने अनुमति तो दी थी लेकिन उसके बावजूद पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए।
देश और प्रदेश में दिनों दिन बेरोजगारी फैलती जा रही है और सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है सरकार झूठ पर अपनी सत्ता चलाना चाहती है क्योंकि यह जमीनी हकीकत से दूर रहते है।
निरंतर बढ़ रही महंगाई को लेकर भाजपा को घिरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई की जिम्मेदारी यह खुद है क्योंकि यह अपने लोगों को मुनाफा कमाने देती हैं किस की आए बड़े इससे इनको कोई सरोकार नहीं है।
बीजेपी के लोगों को लगता है कि जो हम और हमारे लोग मुनाफा कमा रहे हैं इसकी भनक आम जनता को नहीं है इसीलिए वह लोग हंसते और मुस्कुराते हैं।
भारत के प्रधानमंत्री का रूस पहुंचना और वहां यूक्रेन पर मसाले के अटैक के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहना है जब सदन में प्रधानमंत्री अपना संबोधन देंगे तब कई सवाल पूछे जाएंगे।
भारत पर निरंतर हो रही आतंकी हमले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारे भारत की सीमाओं को लेकर जितना इनको अपडेट रहना चाहिए उतने ही अपडेट नहीं है भारतीय सैनिक को जो टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रखना चाहिए उतनी सरकार ध्यान नहीं दे रही है इसकी वजह से हमारी इंटरनल सिक्योरिटी भी खतरे में है और बॉर्डर की भी सुरक्षा खतरे में है।
अखिलेश यादव ने कहा कि चीन के सवाल पर सरकार कुछ नहीं बोलती है अखबारों के माध्यम से पढ़ने में और सुनने में आ रहा है कि वहां पर बहुत बड़े स्तर पर जमीन कब्जा हो रही है। और आज की जो खबर आई है उसमें निकाल कर आया है की जमीन पर सबसे ज्यादा कब्जा करने वाला भू माफिया भारतीय जनता पार्टी है यह पहले दूसरों को भू माफिया बताते थे जिससे आप लोगों का ध्यान उधर चला जाए और यह लोग जमीनों पर कब्जा करते रहे।
आज लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पर बनते समय कहा गया कि पहले की सरकारों में चाचा भतीजे नियुक्तियों के नाम पर लूट कर दे निकलते थे पर अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ ऐसी वस्त होते है जिनको पहनने के बाद लोगों को झूठ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि वह वस्त्र झूठ बोलने पर पाबंदी लगाते है कि आप झूठ नहीं बोल सकते। इसी के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री को आगे करते हुए कहा कि अगर वह झूठ बोलना बंद नहीं कर सकते तो कम से कम कपड़ों की तो लाज रखे जिनको वह धारण करते है।
यह लोग अपनी गलती छुपाने के लिए कहते हैं कि हाई कोर्ट ने कॉपी में बदल दी क्या आप लोगों को पता है कितनी कॉपियां बदली गई सबसे ज्यादा नौकरियां में घोटाला भारतीय जनता पार्टी ने किया है और यह लोग नौकरी में घोटाला इसलिए करते हैं क्योंकि कैसे इनके लोग उन नौकरियों में एडजस्ट हो जाए।
पत्रकारों को बताते हुए कहा कि आप लोग सैफई यूनिवर्सिटी जाएं और वहां पर राजस्थान प्रांत से तैनात हुए लोगों से पूछे कि उनसे कितनी धनराशि वसूली गई है जो कि उनको यहां पर पोस्टिंग मिली।
पत्रकारों को बताते हुए कहा कि आप लोग जाएं और वहां पर पता करें कि किस तरीके से एक ही कोचिंग संस्थान के इतने सारे बच्चों को नौकरियां इसी मेडिकल कॉलेज में कैसे मिल गई।
भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी है यह आरक्षण नहीं देना चाहते इसलिए यह लोग ऐसा करते हैं क्योंकि अगर आरक्षण देना पड़ेगा तो पिछले दलित और पीडीए परिवारों को नौकरियां मिल जाएगी।
RSS की किताब में बढ़ती जनसंख्या के बारे में लिखा है उसे पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह किताब आप हमको दे देना वह भी हम फाड़ देंगे।
मणिपुर में लगातार हिंसा जारी है कि जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि इसके लिए भी भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह जिम्मेदार है क्योंकि वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
पत्रकारों को राय देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आप लोग भारतीय जनता पार्टी के चक्रव्यूह में फस गए है क्योंकि जब आरक्षण की बात आती है तो यह लोग अपने नेताओं को आगे करके चिट्ठी और पत्र लिखवाते हैं मुझे उम्मीद है कि आप सब लोगों की चैनल आज ही से खोजबीन में लग जाएंगे जिससे भारतीय जनता पार्टी का रंग बदलना शुरू हो जाएगा।
हाथरस हादसे पर बोले अखिलेश उन्होंने कहा कि “हाथरस में जो घटना हुई वो भी प्रशासन की नाकामी थी...“
बेरोजगारी पर बोले अखिलेश
कहा की “बेरोजगारी आज भी जस की तस है और युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं ये सरकार के लोग झूठ से सरकार चलाना चाहते हैं..."